विश्वकर्मा समाज को सपा ने दिया सम्मान

बस्ती। यूपी के पूर्व शिक्षा मंत्री व अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि आज के समय में जब विश्वकर्मा समाज के लोग पढ़ लिखकर डाक्टर, इंजीनियर, आई.ए.एस., पीसीएस बनने के लिये प्रयासरत हैं तो भाजपा की सरकार उन्हें टूल किट देकर श्रमिक ही बनाये रखना चाहती है। इन चालाकियों से विश्वकर्मा समाज के लोगों को सावधान रहना होगा।

अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की ओर से बड़े वन के निकट स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित विश्वकर्मा चेतना सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की जब-जब सरकार बनी तो विश्वकर्मा समाज को पूरा सम्मान और सरकार में अवसर मिला किन्तु भाजपा की सरकार ने तो श्री विश्वकर्मा पूजा पर 17 सितंबर की छुट्टी ही समाप्त कर दिया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में आये शर्मा, विश्वकर्मा समाज के लोगों का आभार जताते हुए पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने कहा कि शर्मा विश्वकर्मा की पहचान समाजवादी पार्टी ने बनायी लेकिन भाजपा शर्मा समाज की पहचान मिटा रही है। विश्वकर्मा ने सवाल किया हमारे समाज के लड़के कब आइएएस अफसर बनेंगे। बेहतर होता सरकार पीएम विश्वकर्मा योजना में विश्वकर्मा समाज के नौजवानों के हाथ में कंप्यूटर दे देती तो नौजवान सीधे रोजगार से जुड़ जाते। उन्होंने कहा कि समाजवादी नीतियां ही पिछड़ों और दलितों को उनका अधिकार दिला सकती है और उन्हें सत्ता तक ले जा सकती है। सभी को समाजवादी पार्टी को मजबूत करना होगा तब आपका भला होगा। पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि आगामी लोकसभा के चुनाव में विश्वकर्मा समाज के लोग सपा का साथ दें, पार्टी सदैव उनके सुख दुःख में खड़ी रहेगी। समारोह की अध्यक्षता करते हुये अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के जिलाध्यक्ष बैजनाथ शर्मा ने कहा कि चेतना सम्मेलन में जो निर्णय लिये गये हैं उसका संदेश समूचे विश्वकर्मा समाज तक पहुंचाया जायेगा।

विश्वकर्मा चेतना सम्मेलन में पूर्व विधायक राजमणि पांडेय, आर.डी. गोस्वामी, मंशाराम विश्वकर्मा, रामशंकर निराला, हरेश्याम विश्वकर्मा, रविन्द्र विश्वकर्मा, सजनलाल विश्वकर्मा, विजय शर्मा, कैलाश शर्मा, पारसनाथ विश्वकर्मा आदि ने भी संबोधित किया। विश्वकर्मा चेतना सम्मेलन में उदयराज विश्वकर्मा, परमात्मा शर्मा, ब्रम्हानन्द शर्मा, अशोक विश्वकर्मा, बीरू विश्वकर्मा, विन्देश्वरी विश्वकर्मा, श्यामजी विश्वकर्मा, भीम शर्मा, रामफेर शर्मा, अमर शर्मा, श्रीप्रकाश शर्मा, रूपेश विश्वकर्मा,  लालचंद विश्वकर्मा, राजेश शर्मा, पवन शर्मा, राकेश शर्मा, अंबिका विश्वकर्मा, गीता विश्वकर्मा, शीला विश्वकर्मा आदि सहित विश्वकर्मा समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चक्रेश्वर महादेव मंदिर मेंभगवान विश्वकर्मा की 1000 साल पुरानी मूर्ति