
कारपेंटर एसोसिएशन विकास समिति के वार्षिक समारोह में जुटे कारपेंटर
लोक कलाकारों ने बिखेरे लोक संस्कृति के रंग
कारपेंटर्स न्यूज़ @ जयपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जे एल एन मार्ग,अणुविभा केंद्र के महाप्रज्ञ सभागार में आयोजित कारपेंटर महासम्मेलन में लोक कलाकारों ने देशभक्ति गीत, राजस्थानी पारंपरिक नृत्य शैली के जरिए वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। इस सम्मेलन में कोटा, करौली, गंगापुर, दौसा, जोधपुर, डूंगरपुर आदि जिलों के फर्नीचर ठेकेदारों और कारीगरों ने भाग लिया। कारपेंटर एसोसिएशन विकास समिति के तत्वावधान में आयोजित समारोह में संगठन की भावी कार्ययोजना व सामाजिक उत्थान पर चर्चा हुई। सामाजिक गोष्ठी के माध्यम से सभी सदस्यों ने भाईचारे व एकजुटता का परिचय दिया। कारपेंटर सम्मेलन में फर्नीचर का कार्य करके रिटायर हुए वृद्धजनों का पारंपरिक तरीके से सम्मान किया गया। कार्यक्रम के प्रायोजक डाबरिया ग्रुप पॉलीवुड कंपनी के लुवर्स, वाल पेनलिंग व डेकोरेटिव इंटीरियर डिजाइनिंग के बेहतरीन प्रोडक्ट रेंज का स्टालों के द्वारा प्रदर्शन और साथ में स्क्रीन पर प्रेजेंटेशन दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, राजस्थानी पारंपरिक नृत्य शैली के जरिए वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। कारपेंटर बंधुओं ने आर्केस्ट्रा के मधुर संगीत के साथ पारंपरिक भोजन दाल बाटी चूरमा का स्वाद लिया। कारपेंटर एसोसिएशन विकास समिति के अध्यक्ष रामचरण जांगिड़, कार्यकारिणी व सभी शाखा पदाधिकारियों ने आये हुए कारपेंटर बंधुओं का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज को जोड़ने और नई पीढ़ी में देश प्रेम जागृत करने का माध्यम हैं।
कारपेंटर एसोसिएशन विकास समिति के वर्तमान संरक्षक राम अवतार पिलवाल ने कहा कि समिति की शुरुआत 2008 में की गई। उस समय अध्यक्ष रहते हुए हमने सबको साथ में लेकर कार्यक्रम की शुरुआत की थी। लोगों ने खूब मेहनत की जिससे आज राजस्थान के कई जिलों के लोग इस संगठन से जुड़ गए। उन्होंने कहा कि समिति में फर्नीचर कारीगरों को जोड़ना और उन्हें नए उत्पादों से रूबरू कराना हमारा मकसद है। सबका साथ सबका विकास वाली भावना रखते हुए हम लोग एकता के साथ आगे बढ़ रहे है। इस अवसर पर सचिव चेतराम जांगिड, कोषाध्यक्ष प्रहलाद जांगिड, मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश जांगिड़ ने समारोह में उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।