श्री विश्वकर्मा क्रेडिट सोसायटी आधुनिक और बेहतर सुविधाएं देने के लिए तैयार

मुंबई। श्री विश्वकर्मा को- आप. क्रेडिट सोसायटी लि.अपने सदस्यों को आधुनिक और बेहतर सुविधाएं देने के लिए कई नई तकनीक व्यवस्थाओं को प्राथमिकता से शुरू की है। मुंबई जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक की ओर से श्री विश्वकर्मा क्रेडिट सोसायटी को एक समारोह में सोसायटी के ग्राहकों को आसानी से लेन-देन करने के लिए QR कोड की व्यवस्था दी गई। इस व्यवस्था में श्री विश्वकर्मा को- आप. क्रेडिट सोसायटी लि. के ग्राहक कभी भी अपने पैसे क्रेडिट सोसायटी के खाते में जमा कर सकेंगे। श्री विश्वकर्मा को- आप. क्रेडिट सोसायटी लि. के चेयरमैन राधेश्याम द्वारिका विश्वकर्मा ने कहा कि शेयरधारकों के विश्वास व सहयोग से हमारी क्रेडिट सोसायटी सदस्यों की उम्मीदों पर खरी उतरी है। उन्होंने कहा कि QR कोड पेमेंट सिस्टम्स से सोसाइटी न केवल आधुनिक और पारदर्शी बनेगी, बल्कि सदस्य भी ज्यादा भरोसा और सुविधा महसूस करेंगे। बता दें देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में विश्वकर्मा समाज की 36 वर्ष पुरानी श्री विश्वकर्मा को- आप. क्रेडिट सोसायटी लि. जरूरतमंद लोगों के लिए वाजवी व्याजदर पर कर्ज उपलब्ध कराने के साथ कई बचत योजनाएं भी चलाती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सनातन धर्म का न आदि है ना अंत – स्वामी हरि चैतन्य पुरी
Next post कारपेंटर एसोसिएशन विकास समिति के वार्षिक समारोह में जुटे कारपेंटर