कारपेंटर महासम्मेलन में फर्नीचर ठेकेदारों और कारीगरों ने लिया भाग

मालाड में ‘एक शाम कारपेंटरों के नाम 2025’ का आयोजन
मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की जो रौनक हम सब देख रहे है उसमें कारीगरों का खास योगदान है। लोगों की सुख सुविधाओं में कारीगरों के श्रम साधना को भुलाया नहीं जा सकता, बदलते समय के साथ कारीगरों को खुद को भी तराशना होगा। मालाड (पश्चिम) के एस वी रोड पर स्थित दुर्गा देवी सर्राफ़ हॉल में कारपेंटरों की सामाजिक संस्था कारपेंटर्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से आयोजित वार्षिक समारोह ‘एक शाम कारपेंटरों के नाम 2025’ कार्यक्रम में उक्त बातें भाजपा मुंबई के महामंत्री आचार्य पवन त्रिपाठी ने कही। उन्होंने कहा कि हर समाज के विकास की अवधारणा में देश का विकास है। इसलिए समाज का विकास होना जरूरी है।


श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष त्रिपाठी ने केंद्र व राज्य में भाजपा नेतृत्व की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में राज्य की सुरक्षा व्यवस्था और विकास कार्य दोनों अभूतपूर्व गति से आगे बढ़ रहे हैं। आगामी मुंबई महानगरपालिका चुनावों का जिक्र करते हुए उन्होंने समाज से अपील की कि कमल खिलाने की जिम्मेदारी आप सबके कंधों पर है। उन्होंने आगे कहा कि कुछ ताकतें समाज को जाति-पांति के नाम पर बांटना चाहती हैं, लेकिन हमें उनके नकारात्मक प्रयासों का सामना करना चाहिए।

पत्रकार हरिगोविंद विश्वकर्मा ने कहा कि विदेशों से आयातित फर्नीचर के प्रति ग्राहकों का झुकाव बढ़ा है इस लिए कारपेंटरों को फर्नीचर निर्माण के क्षेत्र में नए टेक्नोलॉजी अपनाने होंगे। कारपेंटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण विश्वकर्मा ने कहा कि फर्नीचर निर्माण में बदलाव आया है। कंपीटिशन के दौर में कारपेंटरों को नई तकनीकी और उत्पाद के साथ आगे बढ़ना होगा। इस अवसर पर पत्रकार आदित्य दुबे, राधेश्याम डी विश्वकर्मा, मोतीलाल एम विश्वकर्मा, प्रेम विश्वकर्मा, घनश्याम पंवार, पत्रकार दिनेश विश्वकर्मा, धनंजय विश्वकर्मा, गीता विश्वकर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में फर्नीचर ठेकेदारों और कारीगरों ने भाग लिया। मुख्य प्रायोजक ओजोन किचन व फर्नीचर फिटिंग्स और सह प्रायोजक एरिस्टो, कुमी और यूरो एडहेसिव प्रायोजित कार्यक्रम में लोक गायक सुरेश शुक्ल और उनके सहयोगी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से समारोह को जीवंत बना दिया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के महामंत्री दिनेश विश्वकर्मा ने किया।

कारपेंटर महासम्मेलन को सफल बनाने में इनका रहा योगदान –
एक शाम कारपेंटरों के नाम 2025 समारोह को सफल बनाने में योगेश विश्वकर्मा, रामलाल विश्वकर्मा, गुलाब विश्वकर्मा, मोतीलाल विश्वकर्मा, हेमंत विश्वकर्मा, वकील विश्वकर्मा, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, रामजी विश्वकर्मा, दीनानाथ विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, कन्हैयालाल विश्वकर्मा, जनार्दन विश्वकर्मा, महेंद्र यादव, संजय विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, राम बहादुर विश्वकर्मा, शैलेश विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा हार्डवेयर, संतोष विश्वकर्मा, मिथलेश विश्वकर्मा, बंशीधर मौर्य, चंद्रशेखर विश्वकर्मा, राम शर्मा, रमेश विश्वकर्मा, कैलाश विश्वकर्मा, रामरोहित विश्वकर्मा, कृष्णा महाराणा, कंचन विश्वकर्मा, दिलावर खान, रामबली विश्वकर्मा, नारायण नन्दलाल विश्वकर्मा, राजू राणा, प्रेम राणा,राजमणि विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा, भरत राठौड़ आदि का खास योगदान रहा।

इन संस्थाओं के लोगों ने लिया भाग –
नवजीवन श्री विश्वकर्मा सेवा समिति, श्री विश्वकर्मा विकास समिति, भारतीय श्री विश्वकर्मा कल्याण समाज, श्री विश्वकर्मा वेलफेयर ट्रस्ट, विश्वकर्मा प्रगति संस्था, विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट, श्री विश्वकर्मा सेवा मंडल, श्री विश्वकर्मा समाज ,श्री उत्कल विकास संस्था, रेड ब्रिगेड, श्री वंश सुतार समाज, विश्वकर्मी लोहार सेवा संघ,राणा विश्वकर्मा सेवा समिति, श्री विश्वकर्मा जनहित सेवा संस्था, मघा बहुद्देशीय संस्था, श्री विश्वकर्मा जनहित चैरिटेबल ट्रस्ट, श्री विश्वकर्मा को. आप. क्रेडिट सोसायटी, श्री विश्वकर्मा एकता फॉउंडेशन, श्री विश्वकर्मा मंडल, श्री विश्वकर्मा पूजा समिति, श्री विश्वकर्मा सेवा संस्था आदि संस्थाओं के अध्यक्ष और प्रमुख पदाधिकारी एक शाम कारपेंटरों के नाम 2025 समारोह में उपस्थित रहे।

