फर्नीचर एंड फिटिंग्स स्किल काउंसिल ने मनाया 10वां स्थापना दिवस

FFSC का स्किलिंग अभियान अब एक राष्ट्रीय आंदोलन बना

कारपेंटर्स न्यूज़ @ नई दिल्ली। फर्नीचर एंड फिटिंग्स स्किल काउंसिल (FFSC) का 10वां स्थापना दिवस वेलकम होटल में मनाया गया। इस अवसर पर फर्नीचर एंड फिटिंग्स स्किल काउंसिल के सीईओ राहुल मेहता ने बीते सफर को साझा करते हुए कहा कि इस साल FFSC की स्किल अकैडमीज़ का प्रदर्शन एक बड़ी उपलब्धि रही। 2 से 3 महीने की शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग के बाद 100 से अधिक विद्यार्थियों को ₹15,000 से ₹30,000 मासिक वेतन वाली नौकरियां मिलीं। यह इस मॉडल की वास्तविक और तुरंत दिखने वाली प्रभावशीलता का प्रमाण है। उन्होंने आगे की दिशा तय करते हुए कहा कि अब हमारा फोकस एक सतत स्किलिंग संस्कृति का निर्माण, ट्रेनिंग की गुणवत्ता में सुधार और व्यापक रोजगार प्रदान करना होगा।  
फाउंडेशन डे कार्यक्रम की शुरुआत 10वीं वार्षिक साधारण सभा से हुई। एजीएम में स्वाति इंटीरियर के मैनेजिंग डायरेक्टर नंदकिशोर मिस्त्री को FFSC का नया चेयरपर्सन चुना गया। स्किल डेवलपमेंट के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और उद्योग में उनकी गहरी समझ, FFSC को और मजबूती देगी। उनके साथ केपल इंडस्ट्रियल सोलूशन्स के सत्यान ठुकराल को को-चेयरपर्सन और Bracecorp Technologies के दीपक गुप्ता को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके साथ ही नए रीजनल स्किल चैप्टर अध्यक्ष भी नियुक्त किए गए। FFSC ने जोधपुर में एक नया रीजनल स्किल चैप्टर भी शुरू किया, जिसकी बागडोर Latiyal Handicrafts के चेयरमैन राधेश्याम रंगा को सौंपी गई ,यह क्षेत्र फर्नीचर निर्माण का एक प्रमुख केंद्र है।

फर्नीचर एंड फिटिंग्स स्किल काउंसिल की 10 वर्ष पूर्व की शुरुआत केवल प्रशिक्षण देने के लिए नहीं, बल्कि एक बदलाव लाने के लिए हुई थी। इस संस्थान ने सिर्फ प्रमाण पत्र देने के लिए नहीं, बल्कि कौशल का सम्मान करने और एक ऐसा उद्योग बनाने के लिए जो कारीगरों, निर्माताओं, मार्गदर्शकों और सपने देखने वालों की ताकत से आगे बढ़े। संभावनाओं से भरे भविष्य की ओर का यह सफर जो एक मिशन के रूप में शुरू हुआ था, वह अब एक आंदोलन बन चुका है। 6 लाख से अधिक कुशल हाथ, 1800 से अधिक स्किल एंबेसडर, 16 रीजनल चैप्टर, 30 से अधिक स्किल अकैडमी और एक साझा विश्वास हर कुशल व्यक्ति एक बेहतर कल बना सकता है।

फर्नीचर एंड फिटिंग्स स्किल काउंसिल ने अपने 10वें फाउंडेशन डे को एक ऐतिहासिक क्षण के रूप में मनाया। इस अवसर पर देश भर से 250 से अधिक स्टेकहोल्डर शामिल हुए, जो फर्नीचर, इंटीरियर और संबंधित क्षेत्रों से थे। यह कार्यक्रम एक दशक के बदलाव का उत्सव तो था ही, साथ ही आगे की रणनीति तय करने का एक मंच भी बना। वन नेशन वन इंडस्ट्री, पावर्ड बाय स्किल्स इस वर्ष की थीम रही।

फर्नीचर एंड फिटिंग्स स्किल काउंसिल के 10वें फाउंडेशन डे के अवसर पर शिव प्रकाश अलुरी (हैदराबाद), धनेश भाटिया (मुंबई), श्रीकांत शासी, गोपाल द्विवेदी रुचिका चुगानी, सत्यान ठुकराल, राजेश नायर, डॉ. महेश एम, मीनाक्षी टलेसरा, नीती माकर, भरत पाठक आदि अपने विचार रखे।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post समाजवादी पार्टी ने विश्वकर्मा समाज की बनाई पहचान  
Next post राजनैतिक दलों ने विश्वकर्मा समाज को सिर्फ वोट बैंक समझा