राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा ने जीता मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब

जयपुर। जयपुर में मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का विजेता चुन लिया गया है। इस प्रतियोगिता का ताज मनिका विश्वकर्मा के सिर सजा है। मनिका मूल रूप से गंगानगर की रहने वाली हैं और दिल्ली में मॉडलिंग करती हैं। मनिका राजस्थान 2024 के लिए भी चुना गया था। अब इस वर्ष के अंत में थाईलैंड में होने वाली 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। जयपुर में आयोजित ग्रैंड इवेंट में फाइनल राउंड में उनसे एक महत्वपूर्ण सवाल पूछा गया, ‘यदि आपको महिलाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने और गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता देने में से किसी एक काम को चुनना पड़े, तो आप क्या चुनेंगी।’ मनिका ने जवाब दिया, ‘महिलाओं को लंबे समय से शिक्षा से वंचित रखा गया है, जिसके कारण आधी आबादी शिक्षा से दूर रही। अगर मुझे मौका मिले, तो मैं महिलाओं की शिक्षा को प्राथमिकता दूँगी। यह सिर्फ एक व्यक्ति का जीवन नहीं बदलेगा, बल्कि पूरे देश और दुनिया के भविष्य को प्रभावित करेगा।’ उनके इस जवाब ने जजों और दर्शकों दोनों का दिल जीत लिया।
मनिका श्रीगंगानगर की रहने वाली है और वर्तमान में दिल्ली में पढ़ाई और मॉडलिंग का संतुलन बनाए हुए हुए हैं। वह पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स की फाइनल ईयर की स्टूडेंट हैं। उनका यह खिताब पहली बार नहीं है। उन्होंने पिछले वर्ष मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का ताज भी जीता था। अपनी जीत के बाद मनिका ने कहा कि मेरी यात्रा मेरे शहर गंगानगर से शुरू हुई। मैं दिल्ली आई और प्रतियोगिता की तैयारी की। हमें अपने अंदर आत्मविश्वास और साहस जगाने की जरूरत है। सभी की इसमें बड़ी भूमिका थी। मैं उन सभी का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मेरी मदद की और मुझे इस योग्य बनाया कि मैं आज यहां हूं। मनिका अब इस नवंबर में थाईलैंड में आयोजित 74वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। उनकी स्पष्ट प्राथमिकता और प्रेरक विचार भारतीय युवाओं के लिए उदाहरण बनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कारपेंटर एसोसिएशन विकास समिति के वार्षिक समारोह में जुटे कारपेंटर
Next post कारपेंटर के बेटे ने खेलो इंडिया में गोल्ड मेडल जीता