कारपेंटरों के लिए बनाएंगे कॉरपोरेशन, बोले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

कारपेंटर्स न्यूज़ @ पटना।  राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि बढ़ई समाज के लिए 20 साल में बीजेपी की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने कुछ नहीं किया। तीन माह बाद हमारी महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। सरकार में आते ही तीन माह के अंदर केरल की तर्ज पर बढ़ई समाज की बेहतरी के लिए कॉरपोरेशन का गठन करेंगे। इससे समाज का बेहतर आर्थिक विकास हो सकेगा।


श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में अखिल भारतीय बढ़ई महासभा की तरफ से आयोजित बढ़ई न्याय अधिकार महासम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आरा मशीन संचालन के लिए बढ़ई समाज को 50 फीसदी आरक्षण दिया जायेगा। विभिन्न प्रकार के उपकरण खरीदने के लिए वित्तीय मदद मुहैया करायेंगे।  उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग मेरे साथ चार कदम चलेंगे, तो मैं आपके साथ सोलह कदम चलूंगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने पर बढ़ई समाज को पूरी सहभागिता और प्रतिनिधित्व दिया जायेगा। समाज के नेता मदन शर्मा को हम लोगों ने आयोग में जगह दी थी। हम सभी समाज को साथ लेकर चलेंगे।  उन्होंने बढ़ई समाज से आग्रह किया कि आप लोग मुझे पांच साल ही नहीं ,बल्कि केवल 20 माह का मौका दीजिए, हम बिहार का विकास करके दिखायेंगे। हम नया बिहार बनाना चाहते हैं। इस अवसर पर अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मदन शर्मा ,गौतम सागर राणा आदि सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post यूरो एडहेसिव ने एक्टर पंकज त्रिपाठी को बनाया ब्रांड एंबेसडर
Next post समाजवादी पार्टी ने विश्वकर्मा समाज की बनाई पहचान