
फर्नीचर एंड फिटिंग्स स्किल काउंसिल ने शुरू की ‘स्किल स्टार्स की खोज ‘
फर्नीचर, इंटीरियर और संबंधित क्षेत्रों के लिए तैयार करेगा इंडस्ट्री-रेडी युवा
जयपुर @ कारपेंटर्स न्यूज़। फर्नीचर एंड फिटिंग्स स्किल काउंसिल (FFSC) ने फर्नीचर, इंटीरियर और इससे जुड़े क्षेत्रों में कुशल युवाओं की बढ़ती जरूरत को देखते हुए एक नई पहल की शुरुआत की है। स्किल स्टार्स की खोज नाम से शुरू स्टूडेंट मोबिलाइजेशन अभियान 12 और 13 अप्रैल 2025 को राजस्थान के टोंक, मालपुरा और माधोराजपुरा ज़िलों में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य युवाओं को जागरूक करना और उन्हें फर्नीचर डिज़ाइन, निर्माण, इंस्टॉलेशन और प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए प्रशिक्षित करना है। यह प्रशिक्षण फर्नीचर एंड फिटिंग्स स्किल काउंसिल के स्किल अकेडमी में उपलब्ध है। इस अभियान में छात्रों के साथ संवाद के जरिए उन्हें फर्नीचर, इंटीरियर और संबंधित क्षेत्रों में मौजूद अवसरों के बारे में बताया गया। फर्नीचर एंड फिटिंग्स स्किल काउंसिल की स्किल अकादमियों के बारे में जानकारी दी गई। जहां डिज़ाइन, निर्माण और मैन्युफैक्चरिंग की ट्रेनिंग के साथ-साथ ऑन द जॉब ट्रेनिंग और प्लेसमेंट की भी व्यवस्था है। वर्ल्डस स्किल मानकों पर आधारित लाइव डेमो, जिसमें आधुनिक तकनीक, कुशलता और सुरक्षा का प्रदर्शन किया गया।
वर्ल्डस स्किल में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके केसर सिंह राजपूत और गुलशन कुमार शर्मा ने छात्रों से बातचीत की अपनी यात्रा साझा की और प्रोफेशनल स्किल्स की दुनिया से रूबरू कराया। छात्रों के लिए ओपन प्रश्नोत्तरी सेशन रखे गए ताकि वे अपने करियर से जुड़े सवालों के जवाब पा सकें।
फर्नीचर एंड फिटिंग्स स्किल काउंसिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल मेहता ने कहा कि स्किल स्टार्स की खोज के ज़रिए हम युवाओं तक पहुंच रहे हैं और उन्हें फर्नीचर व इंटीरियर के क्षेत्र में एक शानदार करियर की संभावना दिखा रहे हैं। डिजाइन, निर्माण, इंस्टॉलेशन और मैनेजमेंट जैसे स्किल्स देकर हम एक कुशल भारत की नींव रख रहे हैं।
फर्नीचर एंड फिटिंग्स स्किल की स्किल अकादमियों में संरचित प्रशिक्षण इस अभियान के माध्यम से नामांकित उम्मीदवारों को FFSC की नज़दीकी स्किल अकादमी से जोड़ा जाएगा। वर्तमान में फर्नीचर एंड फिटिंग्स स्किल की करीब 13 स्किल अकादमियाँ देशभर में चल रही हैं जिसमें जयपुर, उदयपुर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, चेन्नई, हैदराबाद, तेलंगाना, सहारनपुर, धुले और दिल्ली-एनसीआर प्रमुख हैं। यह अकादमियाँ इंडस्ट्री-स्टैंडर्ड इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस हैं और पूरी तरह से नौकरी के लिए तैयार करने वाला प्रशिक्षण देती हैं।
प्रशिक्षण में इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स की मास्टर क्लासेस, फैक्ट्री और साइट्स की इंडस्ट्री विज़िट्स, ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग, असली काम का अनुभव, प्लेसमेंट सपोर्ट,नामी कंपनियों में नौकरी की सुविधा शामिल है।
इन स्किल अकादमियों से प्रशिक्षित युवा टेक्निकल स्किल्स, प्रोफेशनल बिहेवियर और इंडस्ट्री नॉलेज से लैस होते हैं और पहले दिन से ही प्रभावी रूप से काम कर सकते हैं। यह अभियान FFSC के उस मिशन का हिस्सा है, जिसमें असंगठित कामगारों को संगठित, प्रशिक्षित और इंडस्ट्री के अनुरूप बनाया जा रहा है।
FFSC, इंडस्ट्री पार्टनर, फर्नीचर निर्माता, इंटीरियर डिज़ाइन कंपनियों और CSR पार्टनर्स को आमंत्रित करता है कि वे स्किल स्टार्स की खोज जैसे अभियानों में साथ आएं और भारत के अगली पीढ़ी के स्किल्ड प्रोफेशनल्स को तैयार करें।