कारपेंटरी कार्य पर हमें गर्व है : नरसी कुलरिया
मुंबई। इंटीरियर और समाजसेवा के स्तंभ नरसी समूह के सीएमडी व फर्नीचर एंड फिटिंग्स स्किल काउंसिल के चेयरमैन नरसी कुलरिया ने कहा कि हमें कारपेंटर शब्द पर गर्व है, इसे कमतर नहीं समझें। नवी मुंबई स्थित नरसी एंड एसोसिएट्स में फर्नीचर कारीगरों के मासिक समाचार पत्र ‘कारपेंटर्स न्यूज़’ के 18 वें वर्ष प्रवेशांक का लोकार्पण करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे दादा परदादा ने जो हमें सुथारी का काम सिखा कर गए हैं उसे कोई कमतर नहीं समझे।
नरसी कुलरिया ने कहा कि मुझे इंटीरियर और सुथारी लाइन ( कारपेंटरी व्यवसाय ) में आने का शुरू से ही शौक था। यह हमारी इंडस्ट्री है, इसकी ओर हम ध्यान नहीं देंगे तो इसे कोई और ले जाएगा। समाज के लोग भले ही किसी भी क्षेत्र में जाएं लेकिन अपने पैतृक व्यवसाय सुथारी को नहीं भूले। उन्होंने कहा कि आज भी हमारे देश में एक लाख 20 हजार करोड़ रुपए का फर्नीचर विदेशों से आयात होता है। यह देख कर दुख होता है कि देश में फर्नीचर का पैतृक कारोबार करने वाले कारपेंटरी कार्य में निपुण और नवीन तकनीकों से लैस हम सुथार समाज के लोगों के होते हुए यह स्थिति बनी हुई है।
इस अवसर पर फर्नीचर एंड फिटिंग्स स्किल काउंसिल के सीईओ राहुल मेहता, नरसी इंटीरियर के डायरेक्टर जगदीश कुलरिया, राधेश्याम विश्वकर्मा आदि ने ‘कारपेंटर्स न्यूज़’ के सफल प्रकाशन पर अपनी शुभकामनाएं दी।