कारपेंटर्स न्यूज़ की वेबसाइट लांच

पारंपरिक कौशल को वक्त के साथ तराशने की जरूरत


मुंबई। महाराष्ट्र सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता एवं स्टार्टअप मंत्री
मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा कि पारंपरिक फर्नीचर व्यवसाय से जुड़े कारीगरों को अब कौशल क्षमता के साथ आगे बढ़ना होगा।
लोअर परेल स्थित लोढ़ा वर्ल्ड टॉवर्स में कारपेंटर्स न्यूज़ की वेबसाइट www.carpentersnews.com लांचिंग के बाद लोढ़ा ने कहा कि बदलते समय के साथ कारीगरों को खुद को भी तराशना होगा।

उन्होंने कहा कि तकनीक के दौर में नए-नए कौशल विकास की अनिवार्य शर्त बन गई है और कौशल भारत मिशन करोड़ों युवाओं को कौशल के साथ रोजगार के नए अवसर भी दी है। देश की असंगठित कार्य स्थिति को भी औपचारिक बनाने के लिए पारंपरिक कौशल को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत पूर्व के अनुभव को मान्यता देने की भी पहल हुई ताकि असंगठित क्षेत्र को संगठित क्षेत्र में बदला जा सके। दुनिया की सबसे अधिक युवा आबादी वाले भारत ने कौशल क्षमता के विकास को नई दिशा दी है, जहां हुनर से अपनी जिंदगी संवार कर राष्ट्र का युवा अपने लिए विकास और उन्नति के द्वार खोल रहे हैं। साथ ही स्किल, रि-स्किल और अप-स्किल करोड़ों युवाओं और कमजोर वर्ग के लिए कौशल के साथ रोजगार का एक मंत्र बन गया है। कौशल भारत मिशन युवाओं को बेहतरीन मानव संसाधन के रूप में बदल रहा है, कौशल को नई पहचान दिलाई है और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प साकार हो रहा है।


इस अवसर पर श्रीमती मंजू लोढ़ा, भाजपा मुंबई उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी, कारपेंटर्स न्यूज़ के संपादक गंगाराम विश्वकर्मा, भाजपा मुंबई मीडिया प्रमुख संदीप शुक्ला, अनिल विश्वकर्मा, काशीनाथ गुप्ता, सत्यजीत विश्वकर्मा, रोहित सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कारपेंटरी कार्य पर हमें गर्व है : नरसी कुलरिया
Next post राम मंदिर के दरवाजे बनाने के लिए कारीगरों की हो रही तलाश