युवा वर्ग देश और समाज की असली ताकत : रामआसरे विश्वकर्मा
भदोही। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने कहा कि नौजवान ही देश और समाज की असली ताकत हैं, ये आगे बढ़कर समाज के संगठन को मजबूत करें।
ज्ञानपुर स्थित चित्रांकन पैलेस में विश्वकर्मा ब्रिगेड जनपद भदोही द्वारा आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए विश्वकर्मा ने कहा कि समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार को रोकने,समाज को सुरक्षा देने व समाज को जागृत करने के लिये ब्रिगेड के नौजवान आगे आएं। अच्छे आचरण और व्यवहार से संगठन की छवि बेहतर होती है और लोग जुड़ते हैं। ब्रिगेड के नौजवानों को इसका पालन करना होगा।सम्मेलन में प्रस्तुत सामाजिक राजनैतिक प्रस्ताव पर जोर देते हुए विश्वकर्मा ने कहा कि इसके एक एक बिंदु का पालन करना और समाज का विश्वास जीतना आपकी जिम्मेदारी है। विश्वकर्मा ने नौजवानों को समाज की सेवा, निष्ठा, ईमानदारी से काम करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि समाज के ऊपर लगातार हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इसे रोकने के लिये ब्रिगेड के नौजवान आगे आएं। समाज के प्रति जो जिम्मेदारी है उसे हमें पूरा करना है। हम समाज का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। विश्वकर्मा ब्रिगेड के नौजवानों को महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी होगी। सम्मेलन में मंडल के जनपद से एक हजार से ज्यादा नौजवानों ने भागीदारी निभायी।
सम्मेलन की अध्यक्षता विश्वकर्मा बिग्रेड के जिला अध्यक्ष डॉ. पवन विश्वकर्मा ने किया। सम्मेलन में महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राजेश विश्वकर्मा, विधायक जाहिद बेग, जिलाध्यक्ष लालचंद विश्वकर्मा, सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव, अभिषेक विश्वकर्मा, हरिशंकर विश्वकर्मा, शीला विश्वकर्मा वाराणसी, नारायण विश्वकर्मा सोनभद्र, रामनिरंजन विश्वकर्मा प्रयागराज, विजय विश्वकर्मा मिर्जापुर, शिवकुमार विश्वकर्मा जौनपुर, बबलू विश्वकर्मा रोहित विश्वकर्मा प्रतापगढ़, अविनाश विश्वकर्मा, डा. बंसराज विश्वकर्मा, ओम नारायण विश्वकर्मा प्रयागराज, आशीष विश्वकर्मा, सूबेदार विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा, श्रीराम विश्वकर्मा, धनंजय विश्वकर्मा, अशीष विश्वकर्मा भदोही, हृदयनारायण प्रजापति, सोमनाथ यादव, पन्नालाल यादव, अरुण मौर्या ने भी संबोधित किया।