वैष्णोदेवी तीर्थयात्रियों ने किया भगवान विश्वकर्मा का दर्शन

जम्मू। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय महासचिव व कारपेंटर्स न्यूज़ के संपादक गंगाराम विश्वकर्मा के नेतृत्व में मुंबई से महिलाओं और युवा जोड़ों सहित लगभग 70 वैष्णोदेवी तीर्थयात्रियों का एक समूह 13 नवंबर 2022 श्री विश्वकर्मा मंदिर मिश्रीवाला, अखनूर रोड जम्मू में पहुंचा। वैष्णोदेवी तीर्थयात्रियों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की ततपश्चात समूह का स्वागत मंदिर समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम चरगोत्रा, मंगलदास वर्मा, अध्यक्ष रशपाल सिंह वर्मा, सचिव नीतू वर्मा, केवल कृष्ण और पवन वर्मा, पंच, ओम कटारिया, बलवंत कटारिया और जोगिंदर अंगोत्रा ने किया। तीर्थयात्रियों को दोपहर का भोजन परोसा गया और उन्हें विश्वकर्मा रिपोर्टर पत्रिका की प्रतियां भी वितरित की गईं।

गंगाराम विश्वकर्मा ने बताया कि सामुदायिक एकीकरण और कल्याण की दिशा में जम्मू-कश्मीर में  विश्वकर्मा लोगों के प्रयास सराहनीय है। उन्होंने बताया कि वे शिक्षा और युवा चेतना के क्षेत्र में श्री विश्वकर्मा लाइब्रेरी, जम्मू की गतिविधियों से बहुत प्रभावित हैं। कारपेंटर्स वेलफेयर एसोसिएसन के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण विश्वकर्मा ने बताया कि गत 22 वर्षों से फर्नीचर निर्माण से जुड़े लोग इस यात्रा में शामिल होते रहे हैं। इस बार वाराणसी से भी कुछ यात्री इस यात्रा में शामिल हुए। बलवंत कटारिया ने कहा कि विश्वकर्मा मंदिर मिश्रीवाला का निर्माण 1996 में हुआ था और यह जम्मू शहर से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस अवसर पर रशपाल वर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष ओबीसी बोर्ड और राष्ट्रीय महासचिव ओबीसी मोर्चा (भाजपा) को श्री विश्वकर्मा लाइब्रेरी टीम द्वारा विश्वकर्मा रिपोर्टर 2022 की प्रति भेंट कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

hari bol Previous post भारत फिर से बनेगा जगद्गुरु – स्वामी हरि चैतन्य पुरी
Next post युवा वर्ग देश और समाज की असली ताकत : रामआसरे विश्वकर्मा