हेरिटेज फर्नीचर की फिर हुई नीलामी
चंडीगढ़। चंडीगढ़ का हेरिटेज फर्नीचर एक बार फिर विदेश में नीलाम हुआ है। 20 जून को यूरोप के मोनाको में नीलामी में वर्ष 1955-56 में पियरे जेनरे की ओर से डिजाइन की गई आर्मचेयर नीलाम की गई। इसकी कुल कीमत करीब चार करोड़ लगाई गई। शहर के वकील अजय जग्गा ने राज्यसभा के सेक्रेटरी जनरल को शिकायत भेजकर अपील की है कि इन फर्नीचर की संभाल के लिए संसद को कोई फैसला लेना चाहिए।
जग्गा ने मीडिया को बताया कि मोनाको में नीलामी में आर्म चेयर की सबसे अधिक 15.39 लाख रुपये में बोली लगी। उन्होंने कहा कि हेरिटेज फर्नीचर की सही देखरेख नहीं होने के कारण करोड़ों के राजस्व से हाथ धोना पड़ रहा है। उन्होंने मांग की है कि हेरिटेज फर्नीचर की नीलामी को रोकने के साथ ही इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए कि आखिरकार देश से बाहर ये हेरिटेज फर्नीचर पहुंच कैसे रहा है। जो भी फर्नीचर की तस्करी में शामिल है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके अलावा यहां स्थानीय स्तर पर भी इसकी चोरी रोकने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के समक्ष भी इस मुद्दे को उठाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इन आइटम्स को देश से बाहर भेजने के लिए जो दस्तावेज इस्तेमाल किए गए, उनकी जांच होनी चाहिए। पिछले कुछ साल में शहर के करोड़ों के हेरिटेज फर्नीचर यूएसए, यूके, फ्रांस व जर्मनी समेत अन्य देशों में नीलाम हो चुके हैं।