कारपेंटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों का स्वागत
जम्मू। विश्वकर्मा मंदिर मिश्रीवाला जम्मू में मुंबई से आए विश्वकर्मा श्रद्धालुओं के एक दल का भव्य स्वागत किया गया। दल की अगुवाई पत्रकार गंगाराम विश्वकर्मा कर रहे थे। इस अवसर पर चाय पानी के साथ जम्मू में विश्वकर्मा समाज की स्थिति और उनकी गतिविधियों पर चर्चा हुई। दल में 18 सदस्य थे जो मां वैष्णोदेवी व शिवखोड़ी के दर्शन कर जम्मू जा रहे थे। इस मौके पर गंगाराम विश्वकर्मा, कारपेंटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष वशिष्ठनारायण विश्वकर्मा, महामंत्री दिनेश विश्वकर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी श्रद्धालुओं को विश्वकर्मा रिपोर्टर पत्रिका व भगवान विश्वकर्मा का कैलेंडर भेंट किया गया। बैठक में गंगाराम विश्वकर्मा ने कहा कि जम्मू में मुझे अपनापन लगता है। स्वागत टीम में मंगल वर्मा, बलवंत कटारिया, ओम कटारिया, जोगिंदर अंगोत्रा, रछपाल सिंह वर्मा, पुरषोत्तम चडगोत्रा, कमल पुजारी आदि शामिल थे।