कारपेंटरी व्यवसाय को फर्नीचर कंपनियां खत्म नहीं कर सकती, कारपेंटर उद्योग मंडल ने तय किया कारीगरी का रेट

हरियाणा। कारपेंटर उद्योग व्यापार मंडल के चेयरमैन हरदीप सिंह (काला) ने कहा कि देश में चाहे कितनी भी फर्नीचर कंपनियां खुल जाएं, कारपेंटरी व्यवसाय को कोई ख़त्म नहीं कर सकता है।

सेवनसीज होटल में कारपेंटर उद्योग व्यापार मंडल के बैठक को संबोधित करते हुए हरदीप सिंह ने कहा कि कारपेंटरी व्यवसाय ग्राहकों के विश्वास पर टिका है। ग्राहक जब पैसा खर्च करता है तो वह चाहता है कि उसके घर, ऑफिस, दुकान आदि का फर्नीचर सुन्दर और मजबूत हो। कारपेंटरों द्वारा बनाया गया फर्नीचर घर में दूसरी तीसरी पीढ़ी तक चलता है। जब कि रेडीमेड फर्नीचर दो चार सालों में मजबूती खोने लगता है। उन्होंने कहा कि जब तक घर बनता रहेगा, कारपेंटरों का व्यवसाय चलता रहेगा। कारपेंटरों को अपने ग्राहकों का विश्वास बनाये रखना होगा।

कारपेंटर उद्योग व्यापार मंडल के प्रधान जसबीर सिंह ( टीटू ) ने कहा कि फर्नीचर ठेकेदारों में कारीगरी के रेट को लेकर कम्पटीशन है। हमारे बीच रेट कम्पटीशन होने के कारण हमें अपनी मेहनत का सही फायदा नहीं मिल पाता। इस लिए कारपेंटर उद्योग व्यापार मंडल ने आम सहमति से फर्नीचर कारीगरी का रेट मानक बनाया है। छोटे ठेकेदार इस रेट को तोड़कर काम नहीं करेंगे। अगर उनके पास काम नहीं है तो वे बड़े ठेकेदारों से संपर्क करें।

सचिव सुरजीत शर्मा ने कहा कि वुड वर्किंग कार्य में हमें दक्षता हासिल है मगर हमारे बीच आपसी व्यवसायी सामंजस्य नहीं होने के कारण फायदा नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कारपेंटर मंडल ने इस दिशा में पहल करके सभी कारपेंटर भाइयों के व्यवसायी हित के लिए रेट मानक तय किया है, अब हम सबको इसी रेट पर काम करना होगा।

इस अवसर पर कारपेंटर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष कमल धीमान, मीडिया प्रभारी विजेंदर धीमान, ओमपाल धीमान आदि ने भी विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post चिली में मिली दुनिया का सबसे पुराना पेड़
Next post इंडिया वुड में कैनेडियन वुड की पांच प्रजातियों का प्रदर्शन