Red Brigade

श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया पौधरोपण

मुंबई। श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट रेड ब्रिगेड के तत्वावधान में मुंबई टीम द्वारा संस्था के 10 वें स्थापना दिवस के अवसर पर विरार स्थित मानव सेवा वृद्धाश्रम में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आम, जामुन, बरगद, पीपल, कटहल, नीम आदि का पौधरोपण किया गया। संस्था के राष्ट्रीय सचिव अनिल विश्वकर्मा ने कहा कि वृक्षों की कमी के कारण पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है, पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने के लिए पौधरोपण बहुत जरुरी है। मां वसुंधरा को हरा भरा रखने में हम सबको पौधरोपण करना चाहिए। संस्था के स्थापना दिवस के अवसर पर मानव सेवा वृद्धाश्रम में वृद्धों के लिएअन्नदान भी किया गया।


इस अवसर पर कैलाश विश्वकर्मा, विनोद विश्वकर्मा, रामअनुज विश्वकर्मा, रामाशीष विश्वकर्मा, राम विश्वकर्मा, डॉ. के.के. विश्वकर्मा, अजित शर्मा, सुरेंद्र विश्वकर्मा, अनिल सी. विश्वकर्मा, मोहित विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा, विजेंद्र विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शीशम की लकड़ी कारोबार में देश को करोड़ों का नुकसान
Next post विश्वकर्मा मंदिर परिसर में डोगरी गाने का वीडियो लोकार्पित