कारपेंटर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने डीसी को सौंपा मांग पत्र
डीसी ने कहा- विवाद से बचने के लिए एग्रीमेंट लिख कर काम करें
यमुनानगर। कारपेंटर उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा के अध्यक्ष कमल धीमान के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने डीसी मनोज कुमार को सम्मान चिन्ह देकर अभिवादन किया गया। बाद में उन्हें कारपेंटर संगठन की ओर से समस्याओं का मांग पत्र व काम के लिए तैयार की गई सूची भी डीसी को दी गई। व्यापारी नेता महेंद्र मित्तल ने कहा कि कारपेंटर समाज की समस्याओं को लेकर कारपेंटर उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा का गठन भी किया है, जिसके प्रदेशाध्यक्ष कमल धीमान, हरदीप काला नेतृत्व में रेट लिस्ट भी तैयार की है। जिससे किसी भी संपत्ति स्वामी व काम करने वाले कारपेंटर व ठेकेदार के मध्य कोई विवाद न हो और कार्य सुचारू हो सके। सभी का समन्वय भी बना रहे।
कमल धीमान ने कहा कि कई बार काम कराने के बाद कारपेंटर समाज के मूल्य सूची में कांट छांट होती है, जिससे कारपेंटर वर्ग को आर्थिक हानि होती है। ऐसा नहीं होना चाहिए। डीसी ने कारपेंटर समाज के लोगों को कहा कि एग्रीमेंट लिख कर काम करें, जिससे विवाद नहीं होगा। सभी का सहयोग करें। अगर फिर भी समस्या आती है तो सरकार को शिकायत दे सकते हैं। पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मंडल में हरदीप सिंह, बलविंदर धीमान, सुरजीत शर्मा, टीटू, महेश धीमान, तेजपाल, परविंद्र सिंह, सुरेश कुमार, संजीव धीमान, संजय धीमान, करनैल सिंह नामधारी, संजय मित्तल, दीपक कपूर, विपिन गुप्ता, सुमन लता, ममता कश्यप आदि शामिल रहे।