कार्पर से करें राऊटर और ट्रिमर का काम एक साथ
लुधियाना। एंडीको पावर टूल्स शुद्ध भारतीय कंपनी है। कारपेंटर भाइयों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कंपनी अपने नए मशीनों की डिजाइन करती है। जिसमें क्वालिटी और सर्विस का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाता है। ग्राहक की संतुष्टी करना कंपनी का मुख्य लक्ष्य है। अभी हाल ही में कंपनी की तरफ से कार्पर प्रोडक्ट लांच किया गया है। एंडीको पावर टूल्स का दावा है कि ऐसा प्रोडक्ट दुनिया में किसी कंपनी ने नहीं बनाया है। विशेष तरह की डिजाइन होने की वजह से कार्पर 6mm ट्रिमर 8mm राऊटर का काम बहुत आसानी से और कम समय में करता है। इसके अलावा एंडीको पावर टूल्स ने एक और प्रोडक्ट को लांच किया है। जिसका नाम SLOK30 है। यह एक गाइड वाला वुड कटर है। जिसमें बुरादा नहीं उड़ता और कारीगर बहुत आसानी से और कम समय में अपना कम कर सकते हैं। इसकी गाइड को 4 तरीके से प्रयोग किया जा सकता है। एंडीको के इन प्रोडक्ट्स की खास विशेषता होने की वजह से मार्किट में इसकी प्रतिक्रिया काफी अच्छी है। कारपेंटर भाइयों ने इन प्रोडक्ट्स को उपयोग करने के बाद एंडीको पावर टूल्स की सराहना की है।