गोल्‍डमेडल इलेक्ट्रिकल्‍स ने लांच की दमदार सीलिंग फैन इनसिग्निया

मुंबई। गोल्‍डमेडल इलेक्ट्रिकल्‍स ने सजावटी सीलिंग पंखे ‘इनसिग्निया’ के लांच की घोषणा की है। कंपनी ने पिछले वर्ष पंखों के सेगमेंट में कदम रखा था और तभी से यह अपने सीलिंग फैन पोर्टफोलियो का विस्‍तार कर रही है। कंपनी भारत को असल में आत्‍मनिर्भर बनाने के सरकार के मिशन के अनुरूप काम कर रही है और इसने इनसिग्निया पंखे को भारत में बनाया है।
सजावटी पंखा इनसिग्निया आकर्षक होने के साथ-साथ बहुत कार्यात्‍मक भी है और बहुत तेज ठंडी हवा देता है, जिससे भारतीय उपभोक्‍ता को भीषण गर्मी का सामना करने में मदद मिलती है। इनसिग्निया को प्रीमियम फिटिंग्‍स के साथ बड़ी सावधानी से डिजाइन‍ किया गया है, जो हर आधुनिक घर की सुंदरता से मेल खाती है। इनसिग्निया के ब्‍लेड्स एयरोडायनैमिक के मामले में उन्‍नत है और बहुत शांत रहते हुए बेहतरीन हवा देते हैं। मोटर में हाई-ग्रेड कॉपर के इस्‍तेमाल से वह मजबूत और टिकाऊ हो जाती है। शक्तिशाली मोटर के कारण यह पंखा तेज गति में भी सुगमता और शांति के साथ चल सकता है। यह काफी सक्षम पंखा है, जिसके पास 1200एमएम का स्‍वीप है और यह 380 आरपीएम की गति पर 230 सीएमएम की बेजोड़ एयर डिलीवरी करता है। इनसिग्निया तीन रोमांचक रंगों एंजेल व्‍हाइट, टोपाज़ गोल्‍ड और इंडिगो ब्‍लू में उपलब्‍ध है।

गोल्‍डमेडल इलेक्ट्रिकल्‍स के निदेशक बिशन जैन ने इस पंखे के लांच पर अपनी बात रखते हुए कहा कि हम अपने उपभोक्‍ताओं के लिये एक और भव्‍य सीलिंग पंखे की पेशकश करते हुए काफी खुश हैं, खासकर जब गर्मी अपने चरम पर है। इनसिग्निया हमारे उन हाई-स्‍पीड फैंस में से एक है, जो अपनी सबसे तेज गति पर भी बिना आवाज किये चलता है। यह दिखने में आकर्षक और आधुनिक है और किसी भी आधुनिक घर की सजावट के साथ आसानी से मेल खाएगा। इस उत्‍पाद को पेश करते हुए हम रोमांचित हैं और हमें यकीन है कि इसे हमारे ग्राहकों से अच्‍छा प्रतिसाद मिलेगा।

गोल्‍डमेडल उपभोक्‍ता पर केन्द्रित पंखे को पेश करके लगातार अपने ग्राहकों की संख्‍या बढ़ा रही है और पूरे भारत में वृद्धि करने के लिये अपने ब्राण्‍ड की भरोसेमंद छवि का फायदा उठा रही है। सीलिंग फैंस, टेबल फैंस, वॉल फैंस, पर्सनल, पेडेस्‍टल, पोर्टेबल, एक्सियल और वेंटिलेशन फैंस गोल्‍डमेडल की पंखों की श्रेणी में  है। गोल्‍डमेडल फैंस दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में, पूर्वी भारत के पश्चिम बंगाल, झारखण्‍ड, बिहार, उत्‍तर प्रदेश में और उत्‍तर भारत के दिल्‍ली एनसीआर, जम्‍मू एवं कश्‍मीर, पंजाब, राजस्‍थान, हिमाचल प्रदेश और असम में उपलब्‍ध है।

गोल्‍डमेडल इलेक्ट्रिकल्‍स एक देशी इलेक्ट्रिकल कंपनी है, जिसकी स्‍थापना 1979 में ऐसे इलेक्ट्रिकल स्विचेस और एसेसरीज बनाने के विचार से हुई थी, जो उपभोक्‍ताओं के जीवन में सकारात्‍मक बदलाव लाएं। कंपनी उद्योग में उच्‍च गुणवत्‍ता के वायरिंग डिवाइसेस बनाने और कई नवाचार करने के लिये जानी जाती है। कंपनी की विनिर्माण इकाइयां मुंबई के बाहर वसई, राजस्‍थान के भिवाड़ी और आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में है। यह उद्योग की उन कुछ कंपनियों में शामिल है, जिनके पास पूरी तरह से इन-हाउस, अत्‍याधुनिक टूल रूम और परीक्षण की सुविधा है। यह कंपनी आवासीय भवनों और वाणिज्यिक प्रतिष्‍ठानों के लिये इलेक्ट्रिकल उत्‍पादों की एक व्‍यापक श्रृंखला जैसे विभिन्‍न प्रकार के स्विचेस, होम ऑटोमेशन सिस्‍टम्‍स, एलईडी, पंखे, सिक्‍योरिटी सिस्‍टम्‍स, मनोरंजन के उपकरण, दरवाजे की घंटियाँ, वायर, केबल, डीबी, आदि का विनिर्माण करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ब्रिटिश कोलंबिया दुनिया का सबसे बड़ा लकड़ी निर्यातक, कैनेडियन वुड के बहुपयोगिता पर वेबिनार
Next post इंडोमैच इंडस्ट्रियल एंड मशीनरी एक्सपो 2022 में तापड़िया के औजारों का प्रदर्शन